मुजफ्फर नगर, जुलाई 13 -- कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए शिवचौक समेत पांच स्थानों पर एटीएस का पहरा रहेगा। सभी पांच स्थानों को संवेदनशील मानते हुए एसएसपी के निर्देशन में एटीएस मूवमेंट करेगी। वही जनपद के सभी महत्वपूर्ण स्थान व चौराहों पर पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है। जोनल व सैक्टर मजिस्ट्रेट लगातार अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे। एटीएस व पैरामिलिट्री फोर्स 8-8 घंटे की शिफ्ट में ड्यूटी करेगी। कांवड़ यात्रा में आतंकी खतरे को लेकर जनपद में एटीएस को तैनात किया गया है। एटीएस की एक टीम को जनपद में शनिवार को भेजा गया है। एक किलोमीटर की रेंज तक मारक झमता वाली स्नाइपर गन, सब मशीनगन व बुलेट प्रूफ गाडी के साथ जनपद में तैनात रहेगी। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि एटीएस की टीम को शिवचौक, मिनाक्षी चौक, रामपुर तिराहा, सिसौना व बागोवाली से...