मुजफ्फर नगर, जुलाई 20 -- थाना सिविल लाइन पुलिस ने कांवड़ यात्रा के दौरान अवैध मादक पदार्थो की बिक्री करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 324 ग्राम गांजा,10 ग्राम चरस व साढे 19 हजार रुपए बरामद किए गए है। पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों का चालान कर दिया है। थाना प्रभारी सिविल लाइन आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि कुछ लोग कांवड़ मार्ग पर अवैध पदार्थो को बेच रहे है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की। पुलिस टीम ने माल रोड से वैभव शर्मा उर्फ तनु निवासी वाल्मीकि बस्ती शिवपुरी, नई मंडी, गुलशन उर्फ टिड्डा निवासी शिवपुरी व कृष्ण कुमार उर्फ ठोड्डी निवासी शिवपुरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से 324 ग्राम गांजा, 10 ग्राम चरस व साढे 19 हजार रुपए ...