बिजनौर, जुलाई 10 -- सावन मास की शुरुआत के साथ कांवड़ यात्रा का माहौल तेज होता जा रहा है। लाखों शिवभक्तों की आस्था और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बार प्रशासन ने हाईटेक इंतजाम किए हैं। खास बात यह है कि इस बार पहली बार हरिद्वार बॉर्डर पर एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) कैमरा लगाया जा रहा हैं, जो न केवल श्रद्धालुओं की गिनती करेंगा, बल्कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत अलर्ट भी देंगा। हर साल कांवड़ यात्रा में लाखों की भीड़ उमड़ती है और सुरक्षा एक बड़ी चुनौती बन जाती है। 11 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा में लाखों शिवभक्त हरिद्वार मां गंगा से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगे। भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। इस बार तकनीक के सहारे सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में बिजनौर पुलिस ने...