शामली, जुलाई 3 -- आगामी 11 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता एडीएम न्यायिक परमानन्द झा एवं एएसपी संतोष कुमार सिंह ने की। बैठक में निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र का भौतिक निरीक्षण करें और जहां-जहां कमियां हों, उन्हें तत्काल दुरुस्त कराये। कांवड़ मार्ग पर कहीं भी सड़क, साफ-सफाई या अन्य किसी प्रकार की समस्या मिलने पर लोक निर्माण विभाग और एनएचएआई के अधिकारियों को उसे जल्द से जल्द सुधारने के लिए कहा गया। स्वास्थ्य विभाग को शिविरों में एंबुलेंस, डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही मेले में जल, भोजन, शौचालय एवं साफ-सफाई की व्यवस्था को भी बेहतर बनाने पर जोर द...