सिद्धार्थ, जुलाई 20 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। यातायात पुलिस ने श्रावण मास को लेकर लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों के लिए किए गए रूट डायवर्जन वाले मार्गों पर बैरीकेडिंग कर चेकिंग अभियान चलाया गया। रास्त में पड़ने वाले अतिक्रमण को हटवाया गया जिससे दुर्घटना की संभावना न रहे। सीओ यातायात अरुणकांत सिंह ने बताया कि श्रावण मास-शिवरात्रि/कावड़ यात्रा के दृष्टिगत रुट डायवर्जन/बैरियर चेकिंग ड्यूटी पुलिस बूथ/माधव तिराहा(थाना बांसी), लोहरौली बॉर्डर(थाना शिवनगर डिङई), बेंवा/बैदौला तिराहा (थानाडुमरियागंज) पर ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को ब्रीफ किया गया। अवगत कराया गया कि प्रत्येक दशा में वाहन चालकों से सहयोगात्मक एवं विनम्रतापूर्वक व्यवहार करें। बैरियर/फ्लैक्सी बोर्ड लगाकर रूट डायवर्जन कराया गया है। बताया कि माधव तिराहा, बांसी मार्केट, लोहरौली बॉर्डर,...