बागपत, जून 13 -- श्रावण मास में 21 से 24 जुलाई तक चलने वाली कांवड़ यात्रा और पुरामहादेव में शिवरात्रि मेले को लेकर डीएम अस्मिता लाल और पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने कलक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभागों व मेला समिति के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कांवड़ मार्ग पर टूटी सड़कों की मरम्मत, साफ-सफाई, जल व प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग और साइनेज बोर्ड की समय रहते पूरी तैयारी सुनिश्चित की जाए। डीएम ने निर्देश दिए कि कांवड़ मार्ग पर विद्युत पोल, तार व ट्रांसफार्मरों की स्थिति सुधारें, साइनेज बोर्ड पर दिशा, दूरी व संपर्क नंबर अंकित हों और सभी हैंडपंप क्रियाशील रहें। शिविरों के संचालन हेतु पानी, शौचालय, चिकित्सा सुविधा और हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध हों। मीट व शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी और चिकन शॉप के डिस्प्ले ढ़कने के निर्द...