संतकबीरनगर, जुलाई 29 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। संतकबीरनगर जनपद की सीमा पर पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला। बीएमसीटी मार्ग पर सावन मास के पावन अवसर पर विभिन्न जगहों पर जलाभिषेक के लिए कांवड़ियों के जत्थे जा रहे हैं। चौकी इंचार्ज बनकसिया विजय कुमार सिंह करमैनी घाट पर पिकेट चेकिंग में लगे रहे। इस दौरान गर्मी से कांवरियों की परेशानी देखी तो उन्होंने तत्काल जलपान की व्यवस्था कराई। चौकी प्रभारी विजय कुमार सिंह और हेड कांस्टेबल रोहित कुमार ने श्रद्धालुओं को ठंडा पानी व नाश्ता उपलब्ध कराते हुए उनकी थकान दूर करने का प्रयास किया। यह देख सभी श्रद्धालु भावुक हो उठे। पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि वाकई में आज पुलिस का संवेदनशील और सहयोगी रूप देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने बताया कि इस बार श्रावण मास में अत्यधिक गर्मी और उमस है, जिससे यात्रा ...