हापुड़, जुलाई 6 -- ब्रजघाट, संवाददाता। सावन माह की पावन कांवड़ यात्रा को सकुशल और स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने के लिए पालिका प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। गंगानगरी ब्रजघाट में लाखों की संख्या में आने वाले शिवभक्तों के स्वागत और सुविधा के लिए विशेष सफाई अभियान चलाए जाने की तैयारी की जा रही है। नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी पवित्रा त्रिपाठी ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान सफाई व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे ब्रजघाट क्षेत्र में 24 घंटे सफाई कर्मी तैनात रहेंगे। कांवड़ मार्ग, घाटों और विश्राम स्थलों की सफाई नियमित रूप से की जाएगी। कहीं भी गंदगी या कूड़ा जमा न हो, इसके लिए विभिन्न स्थानों पर डस्टबिन लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा, नगर पालिका की विशेष टीम लगातार निगरानी रखेगी कि कोई भी स्थान गंदा न रहने प...