प्रयागराज, जुलाई 6 -- प्रयागराज। कांवड़ यात्रा के लिए प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर बैरिकेडिंग का काम रविवार से शुरू हो गया। 11 जुलाई से शुरू हो रहा श्रावण मास नौ अगस्त को समाप्त होगा। इस दौरान विभिन्न जिलों से शिवभक्त/कांवड़िया पैदल चलकर संगम एवं अन्य घाटों से पवित्र गंगाजल भरकर विभिन्न शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए जाएंगे। कांवड़ यात्रा एवं शिवालयों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त बनाने एवं शान्ति व कानून व्यवस्था कायम रखने के मद्देनजर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। प्रमुख कावंड़ मार्गों के मुख्य स्थानों पर महत्वपूर्ण विभागों की शिफ्टवार ड्यूटी भी लगाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...