हापुड़, जुलाई 22 -- सावन माह में चल रही कांवड़ यात्रा के बीच गढ़ और सिंभावली क्षेत्र में संदिग्ध ड्रोन की उड़ान ने स्थानीय लोगों की नींद उड़ा दी है। सोमवार की रात गांव लुहारी में एक बार फिर संदिग्ध ड्रोन मंडराते देखे गए। क्षेत्र के लोगों ने ड्रोन को लेकर गहरी नाराजगी जताई है और इसे कांवड़ यात्रा की सुरक्षा से भी जोड़ा जा रहा है। वहीं, पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से लोगों में गुस्सा और अधिक बढ़ गया है। गांव पावटी, भगवंतपुर और अन्य कई गांवों में संदिग्ध लोगों के घूमने की सूचना मिली। जिसकी सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से लगातार रात के समय ड्रोन कैमरे क्षेत्र में उड़ते देखे जा रहे हैं। कई गांवों, खेतों और कस्बों के ऊपर यह गतिविधियां अधिक हो रही हैं। कांवड़ यात्रा जैसे हाई अलर्ट समय में...