मुजफ्फर नगर, जून 26 -- अब कुछ दिनों के बाद दिल्ली-देहरादून हाइवे , रूड़की रोड, मुजफ्फरनगर-शामली रोड सहित शहर में शिव चौक पर दिन रात कांवड़ियों का आवागमन शुरू हो जाएगा। जी, हां आगामी 10 जुलाई से पवित्र सावन मास की शुरूआत हो रही है। सावन मास में शिवभक्त कांवड़ में गंगाजल लेकर हरिद्वार से अपने गतंव्य तक प्रस्थान करते हैं। हाइवे से लेकर समूचे शहर में शिवभक्तों का सैलाब रहता है। ऐसे में कांवड़ियों को कांवड़ मार्ग पर किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए अफसर-कर्मी सड़कों पर उतर आए हैं। हरेक वर्ष करोड़ों की संख्या में शिवभक्त कांवड़ लेकर हरिद्वार से चलकर मुजफ्फरनगर होते हुए अपने गतंव्य को जाते हैं। कोई बागपत जनपद में ऐतिहासिक पुरा महादेव में तो कोई मेरठ स्थित प्राचीन औघड़नाथ मंदिर में शिवरात्रि पर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करते हैं। 10 जुलाई से साव...