शामली, जून 30 -- आगामी 11 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन और संबंधित विभाग तैयारियों में जुट गए हैं। इसी कड़ी में लोक निर्माण विभाग ने शहर की प्रमुख सड़कों की मरम्मत करने की कार्य योजना तैयार की है। विभाग ने कांवड़ मार्ग का सर्वे कर कैराना रोड और मुजफ्फरनगर रोड की मरम्मत का कार्य किया जायेगा। सावन माह में हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आने वाले शिवभक्त कांवड़ियां शामली से होकर गुजरते है। जिसमें हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली जाने वाले लाखों कांवड़ियां शामली में प्रवेश करते है और यहां से अपने गणत्वयों की ओर रवाना होते है। पिछले कई सालों से हर साल कांवडियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। डीएम ने जहां कांवड़ यात्रा की तैयारियों क...