अंबेडकर नगर, जुलाई 9 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। आगामी 11 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावण (सावन) मास के साथ कांवड़ यात्रा का भी श्रीगणेश होगा। जिला प्रशासन कांवड़ यात्रा निर्विघ्न और शांति से संपादित कराने की कवायद कर रहा है। तैयारी के साथ सुरक्षा के लिए बैठकों का दौर चल रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस और प्रशासन की संयुक्त बैठक हुई। अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्त एवं अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरेन्द्र कुमार ने अकबरपुर तहसील के सभाकक्ष में बैठक कर श्रावण मास और कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत चर्चा की। एडीएम ने कांवड़ यात्रा में निर्धारित मार्गों का उपयोग करने और यातायात नियमों का पालन करने की कांवड़ समितियों से अपील की। कहा कि सड़कों पर कांवड़ न रखें और रात्रि विश्राम के लिए शिविरों या रैन बसेरों का ही उपयोग करें। डीजे संचालकों को सुप्रीम कोर्ट और शा...