हापुड़, जुलाई 10 -- हापुड़। कांवड़ यात्रा को लेकर जिले के स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां कर ली हैं। सभी सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों की छुट्टी पर रोक लगा दी है। जिले के 14 मंदिरों पर स्वास्थ्य टीमें तैनात की जाएंगी। वहीं, 11 एंबुलेंस भी सड़कों पर दौड़ेंगी। जनपद में जल्द कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है। जिसे ध्यान में रखते हुए जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी हैं। सीएमओ ने सभी चिकित्सकों की छुट्टी पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही मंदिरों पर तैनात करने के लिए 14 टीमें बना दी हैं। ये टीमें कांवड़ियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएंगी। अगर जरूरत पड़ी तो टीमें बढ़ा दी जाएंगी। -इन मंदिरों पर स्वास्थ्य टीमें रहेंगी अलर्ट हापुड़। स्वास्थ्य विभाग की टीमें दहपा, सबली, छपकौली, सिंभावली समेत अन्य गांव एवं शहरी क्षेत्रों के मंदिरो...