बिजनौर, जुलाई 26 -- बिजनौर। कांवड़ियों की सुरक्षा के मददेनजर प्रशासन ने बिजनौर-मुरादाबाद मार्ग पर भारी वाहनों का संचालन बंद कर दिया। इसके चलते शनिवार सुबह से ही झालू रोड, गोलबाग और शहर की मुख्य सड़कों पर जाम लग गया। देखते ही देखते कई किमी लंबा जाम लग गया। इससे स्कूली बच्चों और आमजन को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कांवड़ मार्ग पर शुक्रवार से सोमवार तक भारी वाहनों को प्रतिबंधित किया गया। सुबह स्कूलों की बसें जाम में फंस गईं या जाम के डर से रवाना ही नहीं हुईं, जिससे हजारों अभिभावकों को बच्चों को खुद स्कूल पहुंचाने के लिए निकलना पड़ा। शुक्रवार देर रात बैराज रोड पर लोडेड ट्रक बीच रास्ते में खराब हो गया। जिसके चलते बैराज रोड पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। इसे देखते हुए मुरादाबाद रोड से आने वाले बड़े वाहनों को कृष्णा चौराहा पर रोक दिया...