बुलंदशहर, जून 24 -- डीएम श्रुति की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में आगामी पर्वों को लेकर संकुशल शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। कांवड़ यात्रा को लेकर जनपद को पांच सुपर जोन में बांटा गया है। मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। बैठक में पीपीटी के माध्यम से कांवड़ यात्रा मार्गों, शिव मंदिरों एवं श्रद्धालुओं द्वारा जल भरकर ले जाने वाले गंगा घाटों पर विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। बताया गया कि कांवड़ यात्रा को सम्पन्न कराने के लिए 05 सुपर जोन में विभाजित करते हुए जोनवार जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ साथ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रमुख मंदिरों पर व्यवस्था बनाये रखने के लिए 24 घंटे में शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है। घाट पर गहरे जल में बैरिकेडिंग कराने, संकेतांक लगान...