बिजनौर, जुलाई 14 -- सावन माह की कांवड़ यात्रा को लेकर जिले में ट्रैफिक व्यवस्था को पहले से और अधिक सुदृढ़ किया गया है। श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या और मार्गों पर बढ़ते दबाव को देखते हुए प्रशासन ने अब तीन नए ट्रैफिक कंट्रोल सेंटर बनाए हैं। इसके साथ ही अब 20 स्थानों की जगह 23 स्थानों से ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया गया है। कांवड यात्रा को सुरक्षित संपंन कराने के लिए जिले में ट्रैफिक रूट डायवर्जन लागू किया था। जिसके तहत जिले भर में 20 प्रमुख स्थानों पर ट्रैफिक व्यवस्था को कंट्रोल किया जा रहा था। अब यातायात पुलिस ने तीन नए सेंटर रेहड़, जसपुर बॉर्डर और भागूवाला में स्थापित किए है। जो अब यह संख्या बढ़कर 23 हो गई है। सभी स्थानों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न ...