बागपत, जुलाई 10 -- कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस ने जिलेभर के 244 गांवों और सभी नौ नगर निकायों में करीब 28 हजार से अधिक डिजिटल वालिंटियर भी पुलिस के सहयोगी बनेंगे। ये सभी कांवड़ियों की सेवा करने के साथ ही गांवों की गतिविधियों के साथ असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे और पल-पल की सूचना पुलिस के उच्चाधिकारियों को देंगे। कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से शुरू होने जा रही है। इसी के साथ दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान प्रदेश के कांवड़ियों का जिले में आवागमन शुरू हो जाएगा। रोजाना हजारों की तादाद में शिवभक्त कांवड़िये बागपत के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरेंगे। वहीं, पुलिस प्रशासन भी कांवड़ियों की सुरक्षा में कोई चूक नहीं छोड़ना चाहता है, इसलिए वह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने में लगा हुआ है। पुलिस सुरक्षा के साथ उसने अपने वालिंटियरों को भी कांवड़...