बागपत, जुलाई 14 -- कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तैयारी कर रहा है। पुलिस विभाग की की ओर से अब हाइवे और ईपीई के अवैध कट बंद कर दिए गए है। इन अवैध कटों पर लगाया गया है। इसके साथ ही हाइवे से लेकर बनाए गए पाइंट पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। इन पाइंट पर 24 घंटे पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके साथ ही रूट डायवर्जन में रोडवेज-प्राइवेट बस, डंपर, ट्रक, ट्रैक्टर-ट्रॉली व सभी तरह के मालवाहक वाहन बंद रहेंगे। 11 जुलाई से सावन की शुरूआत हो गई है। प्रत्येक सोमवार के अलावा 23 जुलाई को शिवरात्रि पर भी भगवान शिव का जलाभिषेक किया जाएगा। क्षेत्र के हजारों शिव भक्त हरिद्वार, गोमुख, गंगोत्री से कांवड़ लाकर अपने निकटतम मंदिरों में भगवान भोले का जलाभिषेक करेंगे। जिसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन सुरक्षा संबंधी सभी उपाय करने में लगा है। उसने दिल्ली...