बागपत, जुलाई 4 -- कांवड़ यात्रा को सकुशल कराने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों ने इस बार नई व्यवस्था बनाई है। एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि कांवड़ मार्ग पर गाजियाबाद बार्डर से लेकर मुजफ्फरनगर बार्डर, बड़ौत-मेरठ हाइवे, बागपत-मेरठ हाइवे समेत तमाम कांवड़ मार्गों पर पुलिस के सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। हर एक कांवड़ मार्ग पर डेढ़ से दो किलोमीटर के दायरे में इन सेक्टर अधिकारियों को लगाया जाएगा। जो कांवड़ यात्रा की तमाम रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को देंगे। रास्तों पर क्या खामी है और क्या काम होना चाहिए, ये बताएंगे। साथ ही कहां-कहां शिविर मानक अनुरूप नहीं हैं और कहां पर अव्यवस्था है, ये भी सीधे अधिकारियों को बताएंगे। इस तरह से कांवड़ यात्रा को व्यवस्थित तरीके से कराने की कवायद की जा रही है। ---- हर थाने में बनेगा कांवड़ सेल कांवड़ यात्...