बागपत, जुलाई 9 -- पुरा महादेव मेले और कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने में लगा है। अब नई व्यवस्था के अनुसान सीसीटीवी कंट्रोल रूम को डायल-112 से जोड़ा जाएगा। कोई सूचना मिलने पर डायल-112 तुरंत ही मौके पर पहुंचेगी और समस्या का निपटारा करेगी। एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रा और पुरा महादेव मेले के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे है। मेला क्षेत्र में पुलिस के साथ एसटीएफ और बम निरोधक दस्ते की टीम मौजूद रहेगी। घुडसवार पुलिस भी मेला क्षेत्र में भृमणशील रहेगी। वहीं, कांवड़ यात्रा मार्गों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे है। बताया कि इस बार पुलिस लाइन में बनने वाले सीसीटीवी कंट्रोल रूम को डायल-112 से जोड़ा जाएगा। कंट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों की जानकारी तुरंत ही डायल-112 को दी जाएगी। ज...