बागपत, जुलाई 17 -- सावन माह के शुरू होते ही कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी। लाखों की संख्या में शिवभक्त कांवड़ियें बागपत से होकर गुजरेंगे। वहीं, पुरा महादेव मंदिर पर चार दिवसीय मेले का शुभारंभ 21 जुलाई से होगा। मेले में लाखों की संख्या में कांवड़ियें पहुंचेंगे। इसे देखते हुए प्रशासन ने सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए सफाई कर्मियों की ड्यटी लगा दी है। ग्राम पंचायतों और निकायों के 250 से अधिक सफाई कर्मी मेला क्षेत्र और कांवड़ मार्गों पर सफाई व्यवस्था की कमान संभालेंगे। कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। सरकारी मशीनरी इसको सफल बनाने के लिए लगी हुई है। डीपीआरओ द्वारा कांवड़ मार्ग की युद्धस्तर पर सफाई करायी जा रही है। कांवड़ मार्गों और पुरा महादेव मंदिर में सफाई के लिए 250 से अधिक सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इन सफ...