बागपत, जुलाई 19 -- एक तरफ कांवड़ ला रहे श्रद्धालु शिवभक्ति में डूबे हैं, तो इनकी सेवा में लोग भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कांवड़ सेवा शिविरों में शिवभक्तों की सेवा के लिए ऐसे इंतजाम किए जा रहे हैं, जैसे किसी होटल में होते हैं। सुबह के नाश्ता हो या दोपहर और शाम को भोजन, उसमें एक से बढ़कर एक व्यंजन परोसा जा रहा है। जो कांवड़िया व्रत रखते हैं, उनके लिए फल और आलू की चाट का इंतजाम किया गया है। कांवड़ मार्ग पर अलग अलग स्थानों पर शिवभक्तों की सेवा के लिए शिविर लगाए गए हैं। सभी शिविरों में शिवभक्तों के लिए खाने, नहाने, डांस करने के साथ ही चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था है। शिविरों में शिवभक्तों की सेवा में लजीज व्यंजन परोसे जा रहे हैं। शिविर में नाश्ते में चाय, हलवा, खस्ता, पकोड़ी, बालूशाही, जलेबी, पेठे की मिठाई, घेवर और रसगुल्ले खिलाए जा रहे हैं। -...