बागपत, जुलाई 12 -- कांवड़ यात्रा के मद्देनजर शुक्रवार को दिल्ली-सहारनपुर हाईवे समेत कई हाईवों और मुख्य मार्गों पर रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया। दिल्ली की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को ईपीई के जरिए गुजारा गया। वहीं, मुजफ्फरनगर की तरफ से आने वाले वाहनों को अन्य मार्गों से गुजारा जाएगा। कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने कांवड़ मार्गों का रूट डायवर्ट कर दिया है। शुक्रवार को बड़े वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई। टीआई सतेंद्र सिंह ने बताया कि दिल्ली-सहारनपुर हाइवे से गाजियाबाद, बुलंदशहर और दिल्ली जाने वाला भारी कामर्शियल वाहन 24 जुलाई तक प्रतिबन्धित रहेंगे। 20 जुलाई से हल्के वाहनों का प्रवेश ककड़ीपुर चैक पोस्ट से पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। प्रतिबंधित अवधि में उक्त यातायात शामली से करनाल पानीपत, सोनीपत एनएच-1 होते हुए दिल्ली, नोएडा, गाजिया...