बागपत, जुलाई 8 -- कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। व्यवस्थाएं चाक चाबंद की जा रही है। शिवालयों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा की व्यवस्था रहेगी। यमुना और हिंडन नदी किनारे गोताखोर टीम पीएसी की फ्लड यूनिट स्टीमर से पेट्रोलिंग करेंगी। एंटी स्नेक और एंटी रैबीज इंजेक्शन भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहेंगे। सावन माह की शुरूआत 11 जुलाई से होने जा रही है। इसी के साथ कांवड़ यात्रा भी शुरू हो जाएगी। गौमुख और हरिद्वार से गंगाजल लेकर दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा आदि प्रदेशों के कांवड़ियों का आवागमन वैसे तो शुरू हो चुका है, लेकिन 11 जुलाई से कांवड़ियों की संख्या काफी बढ़ जाएगी। वहीं, बागपत समेत आस-पास के जिलों के कांवड़ियों की आमद भी 20 जुलाई से शुरू हो जाएगी। ऐसे में पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। उसने अभी से कांवड़ ...