बागपत, जुलाई 19 -- दिल्ली-हरियाणा व राजस्थान समेत अन्य स्थानों पर जाने वाले कांवड़ियों को जिले से गुजरते समय भटकना नहीं पड़ेगा। बागपत पुलिस कांवड़ियों को सही राह दिखाएगी। मुजफ्फरनगर सीमा से हरियाणा सीमा तक पुलिस द्वारा पीए (पब्लिक एड्रेस) व साइनेज सिस्टम लगाए गए है। पीए सिस्टम के माध्यम से मुख्य मार्गों, चौराहों पर पुलिस लाउड स्पीकर लगाकर कांवड़ियों की सुविधा संबंधी सूचनाओं का प्रसारण करेगी। पुलिस कांवड़ मार्गों पर होर्डिंग व फ्लैक्स लगाकर आगे जाने वाले मार्ग व रास्ते में पड़ने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी देगी। इसके तहत जिले में कांवड़ मार्गों पर 30 से अधिक स्थानों पर लाउडस्पीकर व 200 से अधिक स्थानों पर होर्डिंग व फ्लैक्स लगाए जाएंगे। इस सिस्टम के माध्यम से पुलिस कांवड़ियों को उनके ठहरने, आगे आने वाले पंडालों व शिविरों के साथ आगे के स्थ...