बागपत, जून 27 -- कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था करने जा रही है। इससे छोटी से छोटी जानकारी अधिकारियों तक समय पर पहुंचती रहेगी। इसके लिए कांवड़ मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के साथ ही वहां तैनात होने वाले पुलिस कर्मियों को बॉडीवार्न कैमरे से लैस किया जा रहा है। इनकी मदद से पुलिस यात्रा मार्ग पर पैनी नजर रखेगी। श्रावण माह इस बार 11 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस बार शिवरात्री 23 जुलाई को है। ऐसे में श्रावण माह शुरू होते ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो जाएगी। कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराने को पुलिस-प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। एडीजी व डीआईजी के साथ ही एसपी भी बैठक में अधीनस्थों को दिशा निर्देश दे चुके हैं। एएसपी एनपी सिंह ने बताया सुरक्षित यात्रा के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिसकर्मी व जगह-जगह सीसीटीवी लगवाए जा रहे हैं। कांवड़ म...