बागपत, जुलाई 8 -- अब खाद्य विक्रेता मिलावटी खाद्य पदार्थ की बिक्री करने से डरेंगे। मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वालों पर फूड विभाग और तेजी से शिकंजा कस रहा है। इसके लिए फूड सेफ्टी कनेक्ट ऐप लांच किया गया है। कांवड़ यात्रा और पुरा महादेव के कांवड़ मेले में इसके स्टीकर लगाए जाएंगे। इसके माध्यम से कोई भी श्रद्धालु या अन्य व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। विभागीय टीम इस पर तुरंत संबंधित दुकान का निरीक्षण करेगी और कमी मिलने पर कार्रवाई करेगी। टोल फ्री नंबर पर भी शिकायत दर्ज की जा सकती है। अधिकारियों ने बताया कि इस ऐप के जरिए मिलावटखोरी की शिकायत ऑननलाइन दर्ज हो जाएगी। इसके लिए होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा के अलावा खाद्य सामग्री बेचने वाली दुकानों पर विशेष स्टीकर लगाए जाएंगे। इन स्टीकरों में दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर उपभोक्ता सीधे मोब...