बिजनौर, फरवरी 21 -- बिजनौर। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर जिला अस्पताल में एक चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम हरदम तैयार रहेगी। सीएमओ की ओर से इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देशों के अनुसार टीम में जिनकी ड्यूटी रहेगी, उनका ब्यौरा भी सीएमओ को उपलब्ध कराना होगा। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी कंट्रोल रूम से तभी प्रस्थान करेगा, जबकि अगली ड्यूटी वाला कर्मी उपस्थित हो जाएगा। सीएमओ डा. कौशलेंद्र सिंह की ओर से कांवड़ यात्रा के मद्देनजर सभी एहतियाती उपायों के लिए संबंधित को निर्देश जारी किए गए हैं। इन्हीं निर्देशों के क्रम में जिला चिकित्सालय में आकस्मिकता की स्थिति के लिए जीवनरक्षक दवाओं, उपकरणों व चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ तैयार रखी जाएगी। इस टीम में जिनकी ड्यूटी निर्धारित रहेगी, उनके नाम व नंबर की सूचना सीएमओ कार्यालय पर उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें यह विश...