बागपत, जुलाई 12 -- कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है। ऐसे में पुलिस प्रशासन कांवड़ यात्रा और पुरा महादेव मेले को सकुशल संपन्न कराने की कयावद में जुटा है। अधिकारियों का कहना है कि सबसे ज्यादा फोकस भीड़ नियंत्रण और ट्रैफिक प्लान पर है। इस बार भी आसमान से हेलीकॉप्टर के जरिये निगरानी की जाएगी और सीसीटीवी कैमरों का एक्सेस पुलिस-प्रशासनिक अफसरों के मोबाइल में रहेगा। कांवड़ यात्रा शुक्रवार से शुरू हो चुकी है। कांवड़ियां हरिद्वार और गौमुख से गंगाजल लेकर अपने गंतव्यों की ओर रवाना होने लगे है। ऐसे में पुलिस प्रशासन कांवड़ यात्रा और पुरा महादेव मेले को सकुशल संपन्न कराने की कयावद में जुटा है। एएसपी एनपी सिंह का कहना है कि बागपत की सीमा से दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा के कांवड़ियां बड़ी संख्या में गुजरेंगे। बताया कि जो भी श्रद्धालु कांवड़ यात्रा लेकर आएंगे, उनकी...