बागपत, जुलाई 1 -- श्रावण मास में कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले जिले के कांवड़ मार्ग की साफ-सफाई और व्यवस्थाओं को लेकर डीपीआरओ अरुण अत्री ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आठ ग्राम पंचायतों में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित ग्राम पंचायत सचिवों और सहायक विकास अधिकारियों को नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब देने और कार्य पूर्ण कर फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। जिन ग्राम पंचायतों को नोटिस भेजा गया है, उनमें बिजरौल, बामनौली, पुसार, कान्हड़ तलीबपुर, दाहा, भड़ल, शाहजहांपुर और बरनावा शामिल हैं। ग्राम बिजरौल और बामनौली में मुख्य मार्गों पर कूड़े के ढेर लगे मिले, झाड़ियों की कटाई तक शुरू नहीं हुई थी। पुसार में सीसीटीवी खराब मिला और सफाई नहीं मिली। दाहा में सात आवारा पशु घूमते पाए गए, झाड़ियां नहीं कटी थीं, हैंडपंप खराब मिला। इस...