उन्नाव, जुलाई 23 -- उन्नाव। कांवड़ यात्रा, अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन सुजीत पाण्डेय ने बुधवार को रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम की शुरुआत सलामी के साथ हुई। इसके बाद सभागार में बैठक हुई। जिसमें एसपी दीपक भूकर व एएसपी तथा समस्त सीओ, राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारीगण मौजूद रहे। गोष्ठी में एडीजी ने कांवड़ यात्रा की तैयारियों की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग पर सुरक्षा के समुचित प्रबंध किए जाएं। विशेष रूप से संवेदनशील व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर प्रभावी गश्त, सीसी कैमरों से निगरानी और सतर्कता बरती जाए। उन्होंने आवश्यक बैरियर, ट्रैफिक डायवर्जन, मेडिकल सुविधा एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए शिविरों की भी समीक्षा की। कहा कि का...