बागपत, जून 13 -- पुरा गांव के एतिहासिक भगवान परशुरामेश्वर महादेव मंदिर के कॉरिडोर का निर्माण कार्य दो माह के लिए टल गया है। श्रावणी मेले के मद्देनजर अब अगस्त माह में निर्माण कार्य शुरू होगा। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही कॉरिडोर निर्माण के लिए शासन से 20 करोड़ रुपये का बजट जारी हुआ था। जिसके बाद टैंडर प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन अब मेले की सुरक्षा-व्यवस्था के चलते निर्माण कार्य को टाल दिया गया है। बागपत जनपद के पुरा महादेव गांव स्थित भगवान परशुरामेश्वर महादेव मंदिर का विकास काशी विश्वनाथ की तर्ज पर होने जा रहा है। प्रदेश के धर्मार्थ कार्य विभाग निदेशालय वाराणसी ने बागपत प्रशासन से मंदिर के इतिहास की जानकारी के साथ ही जमीन का राजस्व ब्योरा मांगा था। कुछ दिनों बाद ही बागपत तहसील प्रशासन ने मंदिर की जमीन, मंदिर यदि सोसाइटी से पंजीकृत है, तो उ...