शामली, जुलाई 12 -- नगर पालिका परिषद शामली द्वारा कांवड़ मार्ग पर आवारा पशुओं को पकड़कर अस्थायी गौशाला में भेजने एवं अतिक्रमण हटाने का अभियान लगातार जारी है। अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार सोलंकी के निर्देश पर शुक्रवार को सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम ने पूर्वी यमुना नहर से कैराना रोड तक अभियान चलाया। अभियान के दौरान कैराना रोड से आठ गोवंश को सुरक्षित पकड़ा गया और पालिका की गौशाला में भेजा गया। साथ ही अतिक्रमण हटाकर मार्ग को सुगम बनाया गया। कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए डिवाइडर लगाकर बैरिकेडिंग भी की गई। पालिका ने व्यापारियों और आम जनता से अपील की है कि कांवड़ मार्ग पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करें, अन्यथा पालिका अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान जेई श्रीकांत राणा, जेई हर्षित गर्ग सहित पालिका के ...