बागपत, जुलाई 9 -- छपरौली मंगलवार को पुलिस द्वारा कांवड़ मार्ग व धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए। बराल-छपरौली मार्ग पर कांवड़ मार्ग पर व्यवस्था को और दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार कांवड़ यात्रा मार्गों व कस्बे में प्रसिद्ध शिवालयों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाये गये जिससे सभी तरह की गतिविधियों की निगरानी की जाएगी। वहीं सेवा शिविरों के लिए स्थान भी चिन्हित कर लिए गए हैं। चिन्हित स्थानों पर प्रशासनिक अनुमति के बाद ही सेवा शिविर लगाए जा सकेंगे। कांवड़ियों को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए यात्रा मार्ग पर पुलिस व्यवस्था रहेगी। कांवड मार्गों पर पुलिसकर्मी बाइक से गश्त करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...