फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 3 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। कांवड़ यात्रा और मोहर्रम को लेकर डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बैठक करते हुए दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कांवड़़ मार्ग पर मांस की दुकानें नही खुलेंगी। कलेक्ट्रेट सभागार में हुयी बैठक में डीएम ने निर्देश दिये कि कांवड़ यात्रा के मार्ग में जो भी गड्ढे हैं उन्हें भरवा दिया जाये। बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रखने के निर्देश दिये। जनपद से अधिक अन्य जनपद के श्रद्धालु कांवड़ यात्रा में शामिल होते हैं। ऐसे में घाटों पर बेरीकेडिंग, लाइटिंग, सफाई की व्यवस्था अच्छी रखें। डीजे का ध्वनि स्तर उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देशानुसार रहे। किसी सूरत में अश्लील गाने न बजें। धीमा भक्तिपूर्ण संगीत बजायें। ग्रामीण क्षेत्रों में गंगा तट पर कोई अप्रिय घटना न घटे। डीएम ने कहा कि श्रंगीरामपुर में कांवड़ या...