मुजफ्फर नगर, जुलाई 23 -- मुजफ्फरनगर। हरिद्वार से गंगाजल लेकर पैदल दौड़ते हुए जनपद के हाईवे व कांवड़ मार्गों से होकर डाक कांवड़ियों का सैलाब गुजर रहा है। चहुंओर बम-बम भोले और हर -हर महादेव की गूंज रही। बुधवार को लाखों कांवड़िये और शिवभक्त मंदिरों में जलाभिषेक करेंगे। मंगलवार को जनपद के हाईवे व शहर के कांवड़ मार्गों से होकर डाक कांवड़ियों का सैलाब निकल रहा है। युवा शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर भगवान शिव की पूजा अर्चना कर अपने क्षेत्र के शिवा धाम तक पहुंचने के लिए समय निर्धारित करके वहां से पैदल दौड़ते हुए निकल पड़े हैं, जो शहर के अन्दर से होते हुए शिव चौक की परिक्रमा कर कुछ शामली व बुढ़ाना रोड की ओर दौड़ रहे हैं, तो कुछ मेरठ रोड की ओर निकल रहे हैं।अपने गंतव्य तक उचित समय में पहुंचने के लिए युवाओं का एक दल होता है,जिसमें 10 से अधिक युवाओं की संख...