अलीगढ़, जुलाई 21 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सावन के दूसरे सोमवार व कांवड़ को लेकर रविवार को नगर निगम ने शिवालयों से लेकर कांवड़ मार्ग पर विशेष सफाई अभियान चलाया। कांवड़ मार्ग पर मकैनिकल स्वीपिंग कराई गई और इसके बाद धुलाई कराई गई। खेरेश्वर धाम समेत अन्य शिवालयों पर विशेष सफाई कराई गई। नगर निगम के निर्देश पर अर्बन एनवाइरोटेक व सुखमा संस ने रविवार को विशेष सफाई अभियान चलाया। पीएसी से रामघाट रोड तक अर्बन एनवाइरोटेक कंपनी के प्रोजेक्ट हेड मो. अहसान सैफी व अंकुर भदौरिया ने मकैनिकल रोड स्वीपिंग कराई। रोड स्वीपिंग के बाद सड़क की धुलाई कराई गई। इसके अलावा अचलताल, खेरेश्वर धाम, जय गंज मंगलेश्वर मंदिर समेत अन्य शिवालयों पर सफाई कराई गई। नगर निगम,अर्बन एनवाइरोटेक, सुखमा संस के कर्मचारियों ने कांवड़ मार्गों की व्यवस्था को संभाला। रविवार को करीब 50 किलोमीट...