बिजनौर, जुलाई 4 -- गुरु पूर्णिमा व कांवड़ यात्रा को लेकर फुलसंदा आश्रम में पहुंचकर पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। बुधवार शाम पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार, एसडीएम धामपुर रितु रानी, अपर पुलिस अधीक्षक अमित किशोर श्रीवास्तव शिव धामपुर अभय कुमार पांडे आदि ने नहटौर कोतवाली देहात तक के कावड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। उन्हीने सीसीटीवी कैमरे आदि विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। प्रशासनिक अधिकारी फुलसंदा आश्रम में पहुंचे। जहां पर उन्होंने गुरु पूर्णिमा पर्व की आवश्यक जानकारी ली। श्रद्धालुओं के आने, ठहरने, जल प्रबंधन एवं वाहनों की पार्किंग व्यवस्था आदि के बारे में बारीकी के साथ जानकारी ली। आश्रम की ओर से अग्नि देवता ने गुरु पूजा पर की गई व्यवस्थ...