बागपत, जुलाई 15 -- जिले में शिवभक्त कांवड़ियों की सुविधा के लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही है। पूरे जिले में करीब 100 से ज्यादा कांवड़ शिविर लगाए जा रहे हैं। हालांकि अभी कांवड़ियों की संख्या भी इक्का दुक्का ही है और इसी के सापेक्ष शिविर भी लगने शुरू हो चुके हैं। गंगाजल लेकर आने वाले कांवड़ियों के लिए भड़ल, पुसार, बरनावा, बिजरौल, बड़ौत को एंट्री पॉइंट के रूप में तैयार किया जा रहा है। दिल्ली व हरियाणा जाने वाले कांवड़ियों की आमद सबसे पहले होती है। खासकर इन्ही राज्यों के सैंकड़ों कांवड़ियों के स्वागत, सेवा, आवभगत के लिए शिविरों का संचालन होता है। ऐसे में भड़ल गांव से लेकर गौरीपुर मोड़ तक शिविर लगाए जा रहे हैं, ताकि कांवड़ियों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। कांवड़ियों के लिए लगाए जा रहे इन शिविर में वाटर प्रूफ टेंट, फर्नीचर, शौचालय, पानी और मेडि...