हापुड़, जून 26 -- हापुड़। एसडीएम सदर ईला प्रकाश ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बुधवार को कांवड़ मार्गों का निरीक्षण किया। उन्होंने मेरठ रोड स्थित धीरखेड़ा गेट से बुलंदशहर रोड तक कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान सड़क पर साफ-सफाई, पथ-प्रकाश, पेड़ों की छटाई आदि को लेकर संबंधित विभागों को निर्देश दिए। एसडीएम ईला प्रकाश सीओ सिटी जितेन्द्र शर्मा के साथ बुधवार को मेरठ रोड स्थित धीरखेड़ा गेट पहुंची। यहां लोक निर्माण विभाग द्वारा नाला निर्माण का कार्य कराया जा रहा था, ऐसे में जगह-जगह मिट्टी के ढेर व गंदगी अटी पड़ी थी। इसपर एसडीएम ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मिट्टी के ढेर को हटाने, साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि कावड़ मार्ग पर पड़ने वाले खंभों की पॉलीथिन से कवर कराया जाए। खुले मे...