लखनऊ, जुलाई 8 -- नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा है कि महाकुंभ की तर्ज पर कांवड़ यात्रा के लिए तैयारियां की जाएं। कांवड़ मार्गों, शिविरों, पंडालों, शिवालयों और मंदिरों के आसपास सफाई के साथ 24 घंटें विद्युत आपूर्ति की जाए। श्रावण मास में 11 जुलाई से शुरू होने वाली पवित्र कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए। नगर विकास और ऊर्जा विभाग के सभी अधिकारी पूरी सजकता व सतकर्ता से संबंधित जिला प्रशासन एवं अन्य विभागों से समन्वय बनाकर काम करें। एके शर्मा ने मंगलवार को जल निगम के फील्ड हास्टल में निकाय और ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ पहले वर्चुअल तैयारियों की समीक्षा की फिर पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि श्रावण मास भगवान शिव की उपासना का पवित्र महीना है, जिसमें लाखों श्रद्धाल...