अलीगढ़, फरवरी 25 -- फोटो.. -कूड़ा उठान को शिविरों के पास 100 टेंपों टिपर तैनात किए गए -अर्बन एनवाइरोटेक कंपनी ने शिविरों से उठवाया कूड़ा, कराई सफाई अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता कांवड़ मार्ग पर नगर निगम व अर्बन एनवाइरोटेक कंपनी के 1200 से अधिक सफाई कर्मचारियों ने सफाई व्यवस्था संभाली। चार शिफ्टों में सफाई कराई गई और कांवड़ मार्ग पर लगे शिविरों पर 100 टेंपों टिपर खड़े किए गए थे। टेंपों टिपर से शिविरों के पास एकत्रित होने वाले कूड़े को तत्काल हटाया गया। कूड़ा हटाने के साथ झाडू लगाने की व्यवस्था की गई। हरदुआगंज से लेकर रामघाट रोड तक मेयर प्रशांत सिंघल ने नगर निगम के अफसरों के साथ मार्ग का निरीक्षण किया और कैंप में भोले के भक्तों की सेवा की। कांवड़ मार्ग व शहर में लगने वाले शिविर की सफाई व कूड़ा उठान की जिम्मेदारी अर्बन एनवाइरोटेक कंपनी को दी गई थी।...