हरिद्वार, मई 26 -- हरिद्वार। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर कांवड़ मेले में आने वाले शिवभक्तों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। बताया कि कांवड़ में प्रतिवर्ष कई राज्यों से करोड़ों शिवभक्त गंगाजल लेने आते हैं। कावंड़ियों की सुविधा के लिए सरकार और प्रशासन को सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी करनी चाहिए। जिससे शिवभक्तों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। प्रतिवर्ष कांवड़ मेले में भारी अव्यवस्थाएं देखने में आती हैं। प्रशासन द्वारा कुछ सुविधाएं आधा मेला बीत जाने के बाद उपलब्ध करायी जाती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...