बुलंदशहर, जुलाई 22 -- कोतवाली देहात क्षेत्र में बाइक सवार तीन युवक कार की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को गंभीर हालत में हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है। गांव कोलसेना निवासी गौरव (28 वर्ष) जीवन (26 वर्ष) और विकास (32 वर्ष) सोमवार को बाइक पर सवार होकर गुलावठी जा रहे थे। कोतवाली देहात के गांव जैनपुर के पास एक कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि घायल युवकों के परिजन कांवड़ लेकर आ रहे थे। परिजन फिलहाल गुलावठी पहुंच गए थे। ऐसे में तीनों युवक बाइक से परिजनों के पास जा रहे थे। हादसे के बाद लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...