गाज़ियाबाद, जुलाई 21 -- मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर गांव सीकरी कलां के पास कांवड़ियों से अभद्रता कर रहे तीन युवकों को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी दूसरे समुदाय से हैं। बजरंग दल के जिला संयोजक मधुर नेहरा ने बताया कि रविवार देर रात सूचना मिली थी कि गांव सीकरी कलां स्थित हनुमान मंदिर के पास कुछ युवक कांवड़ियों से अभद्रता कर रहे हैं। आरोपियों ने कांवड़ के पास थूका भी है। इस पर वह साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी युवकों को दबोच लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। एसीपी ने बताया कि आरोपियों की पहचान फिरोज निवासी गांव पावली मोदीपुरम मेरठ, शोएब निवासी कंकरखेड़ा मेरठ और मुशरर्फ निवासी कुशालिया थाना मसूरी के रूप में हुई है। एसीपी ने बत...