शामली, जुलाई 23 -- डांक कांवड़ यात्रा के दौरान कई बाइकों के आपस में भिड़ने के कई हादसे सामने आये है। हादसों में तीन कांवड़िए चोट लगने से घायल हुए है। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उनको उनके साथी उपचार के बाद अपने साथ ले गए। मंगलवार को शहर में डांक कांवड़ियों का जोर रहा। हाईवों से लेकर शहर की सड़कों पर डांक कांवड़िए अपने शिवालयों की ओर समय से पहुंचने के लिए दौड़ लगाते रहे। इस दौरान हाईवों से लेकर शहर के बीच सड़कों पर कई कांवड़ियों के वाहन आपस में भिड़ जाने से तीन कांवड़िए चोटिल हुए है। पहला हादसा शहर के फव्वारा चौक पर हुआ, जहां बाइक सवार कांवड़ियों की बाईक आपस में भिड़ गई, जिसमें हरियाणा निवासी मुकेश गंभीर चोट लगने से घायल हो गया, जिसकी पास के ही एक निजी डॉक्टर के यहां दिखाया गया। उपचार के बाद साथी कांवड़िए उसको अपने साथ ले गए। दूस...