हापुड़, जुलाई 14 -- जनपद में कांवड़ियों को 108 और 102 एंबुलेंस बेहतर सेवा उपलब्ध करायेगी। जनपद के कांवड़ मार्गों पर 12 एंबुलेंस तैनात की जाएंगी। एंबुलेंस के कर्मचारी कांवड़ियों के जख्मों पर मरहम लगाएंगे। कांवड़ यात्रा को लेकर जिले के स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सीएमओ ने मंदिरों पर तैनात करने के लिए टीमें बना दी हैं। अब कांवड़ मार्गों पर 12 एंबुलेंस तैनात करने का फैसला लिया गया है। इनमें एंबुलेंस के कर्मचारी कांवड़ियों के जख्मों पर मरहम लगाएंगे। एंबुलेंस सेवा के जिला प्रभारी सौरभ शर्मा ने बताया कि कांवड़ यात्रा कोक लेकर एंबुलेंस सेवा अलर्ट हो गई है। विभिन्न मार्गों पर 12 एंबुलेंस तैनात रहेंगी। इसमें शामिल कर्मचारी कांवड़ियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएंगे। अगर जरूरत पड़ेगी तो एंबुलेंस की संख्या बढ़ा दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस...