हरदोई, जुलाई 19 -- हरदोई। कांवड़ियों की भीड़ के चलते जिले में कई मार्गों पर वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है। ताकि जाम न लगे। जिले की सीमा पर भी वाहनों को रोका जाएगा। रविवार सुबह से मंगलवार को दोपहर 12 बजे तक यह रूट डायवर्जन लागू रहेगा। जनपद सीतापुर व लखनऊ से मल्लावां जाने वाले भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। प्रभारी निरीक्षक संडीला निगरानी करेंगे। बस अड्डा के आगे तिराहा से कासिमपुर से बांगरमऊ उन्नाव की तरफ वाहनों को भेजेंगे। जनपद कन्नौज से मल्लावां आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। जिले की सीमा पर थाना प्रभारी कोतवाली कन्नौज उक्त वाहनों को थाना बांगरमऊ की तरफ भेजेंगे। थाना प्रभारी बांगरमऊ जनपद उन्नाव से मल्लावां होते हुए गौसगंज संडीला की तरफ वाहनों को भेजेंगे। इसी तरह जनपद सीतापुर से हरदोई आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश वर...