मुजफ्फर नगर, जुलाई 14 -- थाना सिविल लाइन पुलिस ने कांवड़ियों की वेशभूषा में शिविरों से मोबाइल व अन्य सामान चोरी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों का पहले से आपराधिक रिकार्ड भी है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों का चालान किया है। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कुछ शातिर आरोपी कांवड़ियों की वेशभूषा पहनकर शिविरों से कांवड़ियों के मोबाइल व अन्य सामान चोरी कर रहे हैं। थाना प्रभारी सिविल लाइन आशुतोष कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ ने मीनाक्षी चौक व कम्पनी बाग के पास से शातिर चोर सुहैल उर्फ चोकड निवासी लद्वावाला, आसिफ निवासी लद्वावाला, आसिफ निवासी शाहबुद्दीनपुर रोड, शादाब निवासी कूकडा व आबिद निवासी मोहल्ला केवलपुरी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों ने ...